Homeखेल कूदबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रोहित शर्मा अगले मैच में खेलेंगे या नहीं, गौतम गंभीर...

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रोहित शर्मा अगले मैच में खेलेंगे या नहीं, गौतम गंभीर ने क्या बताया?

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आख़िरी टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू होना है.

इस बीच, आईसीसी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन में खेलने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्सर कप्तान और कोच या फिर सिर्फ कप्तान आते हैं. लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा नहीं पहुंचे.

गौतम गंभीर ने कहा, “रोहित शर्मा के साथ सब कुछ ठीक है. हेड कोच इधर है और इतना बहुत है. हम कल फ़ाइनल ( प्लेइंग इलेवन का एलान ) करेंगे.”रोहित शर्मा ने इस सिरीज़ में अभी तक सिर्फ 31 रन बनाए हैं.पांच मैच की सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रहा है. वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular