चीन ने अपने सरकारी मीडिया में काम कर चुके पूर्व पत्रकार को जासूसी के आरोप में सात साल की जेल की सज़ा सुनाई है. 62 साल के दोंग युयु को साल 2022 में ही हिरासत में लिया गया था. अमेरिका और जापान के पत्रकारों के साथ उनका अक्सर मिलना-जुलना था और कई बार वह विदेशी राजनयिकों से भी मिलते थे.
जिस समय उन्हें हिरासत में लिया गया था उस समय वह ‘गुआंगमिंग डेली’ में वरिष्ठ पत्रकार के तौर पर काम कर रहे थे.यह अख़बार चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े पांच प्रमुख अख़बारों में शामिल है.
फ़रवरी 2022 में विंटर ओलंपिक ख़त्म होने के अगले दिन उन्हें जिस रेस्तरां से हिरासत में लिया गया था,वहां वह अक्सर अपने विदेशी मित्रों से मिला करते थे.पुलिस ने जिस समय उन्हें हिरासत में लिया था उस समय वह बीजिंग में एक जापानी राजनयिक के साथ लंच कर रहे थे.