उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शु्क्रवार को गाजियाबाद में जनसभा की, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने यूपी उपचुनाव की तारीखें बदले जाने पर कहा कि इससे सिर्फ सपा को ही परेशानी हुई है जबकि जनता तो चुनाव आयोग के इस फैसले से काफी खुश है. सीएम योगी ने सपा को युवा और महिला विरोधी बताया.
सीएम योगी ने यूपी उपचुनाव के लिए शुक्रवार से चुनाव प्रचार का आगाज किया. पहले दिन उन्होंने पश्चिमी यूपी की तीन विधानसभा सीटों गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में चुनाव प्रचार किया. गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी में उपचुनाव पहले 13 नवंबर को होना था. लेकिन, कार्तिक पूर्णिमा के स्नान की वजह से तारीख को बदलना पड़ा. इस तिथि के बदलने से जनता तो खुश हुई लेकिन, समाजवादी पार्टी जो आपके सामने चुनाव में खड़ी है उसने विरोध किया. सपा को ही इससे परेशानी हुई.
सीएम योगी ने इस दौरान सपा को युवा और महिला विरोध बताते हुए कहा कि जो पार्टी विकास युवा और महिला विरोधी हो उसे चुनाव जीतकर जाना चाहिए क्या? जिन महा पुरुषों ने दलितों के उत्थान के लिए काम किया उनको भी लेकर समाजवादी पार्टी ने क्या-क्या कहा वो आप जानते हैं. हमारी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं के साथ चलती है. आज यहां विकास दिख रहा है लेकिन, 10 साल पहले यहां अपराध और गंदगी नजर आती थी.