Homeनई दिल्लीदिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण का स्तर बढ़ा, उठाए गए ये कदम

दिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण का स्तर बढ़ा, उठाए गए ये कदम

राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर ‘सीवियर कैटेगरी’ में पहुंच गई है और यहां दिल्ली सरकार ने जीआरएपी-4 लागू कर दी है. वायु प्रदूषण का स्तर (एक्यूआई) 400 या इसके पार होने पर ग्रैप-4 लागू किया जाता है.

ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रैप-4 के तहत कई तरह की गतिविधियों पर पाबंदी लगाई जाती है.दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक़ फ़िलहाल दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में हाइब्रिड तरीके से पढ़ाई होगी. यानी बच्चों के पास घर से ऑनलाइन या स्कूल जाकर पढ़ाई करने का विकल्प होगा

दिल्ली से सटे नोएडा में भी बढ़ते प्रदूषण और ठंड की वजह से गौतम बुद्ध नगर के ज़िला प्रशासन ने स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है.

सोमवार को जारी किए गए इस आदेश में स्कूलों को सुबह नौ बजे से क्लास शुरू करने को कहा गया है. इसके अलावा पांचवीं क्लास तक के बच्चों के लिए हाइब्रिड क्लास का ऑप्शन रखने को कहा गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular