एक्ट्रेस दलजीत कौर की हसबैंड निखिल पटेल के साथ तकरार जारी है. आज केन्या कोर्ट में उनके तलाक की सुनवाई थी और दलजीत ने इसपर इंस्टाग्राम पर अपडेट शेयर किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें पुलिस ने आश्वासन दिया है कि निखिल पटेल को गुनहगार साबित करने के लिए उनके पास काफी सबूत हैं. हालांकि बाद में दलजीत ने पोस्ट डिलीट कर दिया.
दलजीत ने लिखा था- ‘आज केन्या में मेरी अदालत में सुनवाई थी. उन सभी के लिए जो जानना चाहते हैं कि क्या हो रहा है. उनके वकील जज को सिर्फ एक ही बात साबित कर रहे हैं कि कोई शादी नहीं हुई. एफआईआर दर्ज करते समय भारतीय पुलिस ने मुझसे कहा कि अगर वो शादी से इनकार करता है तो गवाहों के साथ ट्रेडिशन उसे सलाखों के पीछे डालने के लिए काफी हैं.’
एक्स हसबैंड की फैमिली पर बोला हमला
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘देखते हैं क्या होता है, लेकिन ये उनके और उनके परिवार के लिए शर्म की बात है कि उन्होंने शादी से इनकार कर दिया. @WATUKENYA आपके टॉप नेताओं ने एक कल्चरल इवेंट में हिस्सा लिया? क्या आप सभी ने अपने यहां सभी फंक्शन में एक वाइफ को इनवाइट नहीं किया? या फिर में एक मिस्ट्रेस थी जिसे इनवाइट किया गया था.’
डिवोर्स को लेकर कही ये बात
दलजीत ने पोस्ट में आगे लिखा था- ‘कानूनी उपक्रम को जानना दिलचस्प है जो मेरे माता-पिता को ये समझाने के लिए था कि आप लोग धोखाधड़ी नहीं करेंगे और डिक्री आने पर रजिस्ट्रेशन कराना जारी रखेंगे. अब बताया जा रहा है कि ये शादी न करने का बयान था. आपके वकील ने मुझे फोन करके ये क्यों बताया कि तलाक पर साइन हो चुके हैं और इसका विरोध नहीं किया जा रहा है? और वो भी साइन किए गई डिवोर्स के आधार पर. आपकी एक्स वाइफ छोटे बच्चे को अमेरिका ले गई.’
‘बात आपको मुझे करवाचौथ पर भी बतानी चाहिए थी…’
दलजीत यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे मेंशन किया- ‘मुझे तुमसे शर्म आती है कि तुम ये साबित कर रहे हो कि तुमने मुझसे शादी नहीं की है. ये बात आपको मुझे करवाचौथ पर भी बतानी चाहिए थी, जहां मैं रात के 11:30 बजे तक अपने पति के लिए व्रत रख रही थी. इसके बजाय मुझे उस दिन खाने का स्वाद लेना चाहिए था. तुम्हें शर्म आनी चाहिए निखिल.’
दलजीत ने डिलीट किया पोस्ट
आखिर में एक्ट्रेस लिखती हैं- ‘मैं अपने लिए काफी हूं और मैं उन लोगों से नहीं डरता जो इस समय मेरा सपोर्ट करने के बजाय कोठरी में छिपना पसंद करेंगे. मैंने ये सोचकर दोस्त बनाए कि आप सभी ऐसे भारतीयों की तरह हैं जो सच्चाई का साथ देते हैं. बता दें कि इतना लंबा पोस्ट लिखने के कुछ देर बाद ही दलजीत ने इसे डिलीट भी कर दिया.’