Homeनई दिल्लीदिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि देशभर में पराली जल रही है. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा, “देशभर में पराली जल रही है. पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान हर जगह पराली जलाई जा रही है. केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.”

“उत्तर भारत को मेडिकल इमरजेंसी में धकेल दिया है. चाहे दिल्ली हो, चंडीगढ़, जयपुर, बीकानेर, भोपाल, पटना या लखनऊ हो. एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) ‘बहुत ख़राब’, ‘गंभीर’ और ‘ सीवियर प्लस’ श्रेणी में बना हुआ है.”

उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के कल शाम के चार बजे के आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर भारत में एक्यूआई कैसी है.

आतिशी ने कहा कि देश में सिर्फ पंजाब ने पराली जलाने की घटनाओं को कम किया है. पंजाब सरकार ने दिखा दिया है कि समस्या का समाधान हो सकता है.दरअसल, दिल्ली में सोमवार की सुबह भी अधिकतर जगह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ.

RELATED ARTICLES

Most Popular