Homeनई दिल्लीदिल्ली: भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत, स्कूलों को बंद...

दिल्ली: भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत, स्कूलों को बंद रखने के आदेश

दिल्ली में बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना को लेकर आप विधायक कुलदीप कुमार ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.

कुलदीप कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा- ”आज दिल्ली और उत्तर प्रदेश की खोड़ा कॉलोनी की सीमा पर डीडीए के बनाए जा रहे नाले में किसी भी प्रकार की बेरिकाडिंग ना होने की वजह से, एक महिला और उनकी ढाई साल की बच्ची की उस नाले में गिरने से मौत हो गई.”

इससे इतर समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ दिल्ली के दरियागंज इलाके में बारिश के कारण एक निजी स्कूल की दीवार भी गिर गई.दिल्ली में भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है- बुधवार शाम से दिल्ली में हो रही भारी बारिश और गुरुवार को भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे.

भारी बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव भी देखा जा रहा है.

एएनआई के साझा किए गए एक वीडियो में दीवार को वाहनों के ऊपर गिरा देखा जा सकता है.

इससे पहले दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी.

इस मुद्दे पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों से बुधवार को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुलाकात भी की थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular