रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी टीम एलिमिनेटर मुकाबले तक पहुंची. हालांकि यहां उसे हार का सामना करना पड़ा. कार्तिक आईपीएल के बाद अब देश के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के साथ दिखाई दिए. कार्तिक और नीरज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें वे दोनों जैवलिन को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के बाद अब जैवलिन में भी हाथ आजमाया है. कार्तिक ने नीरज के सामने भाला फेंक, जो कि काफी दूर तक गया. दरअसल कार्तिक को पेरिस ओलंपिक 2024 से जुड़े एक शो का होस्ट बनाया गया है. इस वजह से उन्होंने ओलंपिक की तैयारी कर रहे एथलीट्स के ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. कार्तिक ने उनकी मेहनत को लेकर बातचीत की. इस दौरान कार्तिक ने नीरज से भी मुलाकात की और भाला फेंका. हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया कि कार्तिक ने कितनी दूरी तक भाला फेंका, क्यों कि मार्किंग नहीं बनी हुई थी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें कार्तिक भाला फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा उनका हौसला बढ़ाते हुए दिख रहे हैं.
बता दें कि कार्तिक ने आईपीएल 2024 के दौरान कई शानदार पारियां खेली. उन्होंने आरसीबी के लिए 15 मैच खेले. इस दौरान 326 रन बनाए. कार्तिक ने दो अर्धशतक भी लगाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन रहा. कार्तिक की टीम एलिमिनेटर में हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी. उसे राजस्थान रॉयल्स ने हराया था. आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो वह आरसीबी के विराट कोहली रहे.