HomeमनोरंजनBigg Boss 18 से कटा शिल्पा शिरोडकर का कटा पत्ता, ये हैं...

Bigg Boss 18 से कटा शिल्पा शिरोडकर का कटा पत्ता, ये हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट्स

 बिग बॉस 18 में इन दिनों बहुत ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं. ग्रैंड फिनाले से पहले शो में शॉकिंग मिड वीक एविक्शन हुआ है. एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर शो से बाहर हो गई हैं. शो में दिखाया गया कि घर के डिजाइनर ओमंग कुमार ने मिड वीक एविक्शन टास्क किया. उन्होंने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स को घर से आई चिट्ठी दी. इसके बाद उन्होंने एलिमिनेशन की अनाउंसमेंट की.

बिग बॉस खबरी के मुताबिक, शिल्पा शिरोडकर को ओमंग कुमार अपने साथ लेकर गए. शिल्पा शिरोडकर शो से बाहर हो गई हैं. शिल्पा शिरोडकर के एविक्शन के बाद शो को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं.

ये हैं बिग बॉस के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स

अब टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में विनर बनने के लिए रेस लगी है. टॉप 6 में रजत दलाल, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह हैं. शो में विनर की रेस में सबसे आगे रजत दलाल, विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा हैं. Ormax मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कई हफ्तों से इन तीन कंटेस्टेंट्स ने टॉप 3 में जगह बनाई है. वहीं रजत दलाल नंबर वन पर बने हुए हैं.

सभी अपने-अपने फैंस को जिताने के लिए भरपूर सपोर्ट कर रहे हैं. रजत दलाल के पास जहां सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैं. वहीं विवियन डिसेना के पास टीवी की ऑडियंस हैं. विवियन टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. वहीं करण वीर मेहरा ने भी सभी के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी में भी सभी को इंप्रेस किया था और ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब देखना मजेदार होगा कि शो का विनर कौन बनता है.

बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होना है. इस शो को लेकर बहुत चर्चाएं हैं. फैंस शो के ग्रैंड फिनाले और विनर को लेकर एक्साइटेड हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular