महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन 220 सीट पर आगे चल रहा है. अभी तक के रुझान देखें, तो महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनती दिख रही है. इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा, “आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है. मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, लाडले किसानों और सभी वर्गों को धन्यवाद देता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “महायुति ने जो काम किया है, जनता ने उस पर वोट दिया है, इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई.”
मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस सवाल के जवाब में एकनाथ शिंदे ने कहा, “पहले अंतिम आंकड़े आने दीजिए. उसके बाद तीनों पार्टियों के प्रमुख लोग बैठेंगे. जैसे हमने साथ में चुनाव लड़ा, वैसे ही साथ बैठकर ये फैसला भी करेंगे.”