पीएम मोदी के पीछे वर्दी में चल रही एक महिला की तस्वीर शेयर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और इसे नारी शक्ति का बड़ा उदाहण बताया जा रहा है.
वहीं कंगना द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ गहरे रंग के सूट में एक वर्दी पहने महिला के आगे चलते हुए दिखाया गया है. कुछ लोगों का मानना है कि वर्दी में महिला एसपीजी कमांडो हैं. दअसल ये दावा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कंगना ने जो तस्वीर शेयर की है उन्होंने उस पर लेडी एसपीजी लिखा था.
कंगना द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दिख रही महिला अधिकारी एसपीजी कमांडो नहीं है. वह राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की पीएसओ बताई जा रही हैं जो सीआरपीएफ में बतौर असिटेंड कमांडेंट तैनात हैं.
गौरतलब है कि महिला कमांडों सालों से एसपीजी के सिक्योरिटी फ्रेमवर्क का हिस्सा रही है. वैसे साल 2015 तक, एसपीजी की क्लोज प्रोटेक्शन टीम (सीपीटी) में महिलाएं शामिल नहीं थीं, और अब इंडिया टुडे के अनुसार संबंधित विभाग में लगभग 100 महिला कमांडो हैं.
एसपीजी की स्थापना अप्रैल 1985 में कैबिनेट सचिवालय के तहत तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गांधी द्वारा उनकी मां, पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा हत्या के बाद की गई थी. एसपीजी एक्ट 1988 में अस्तित्व में आया था.