Homeक्राइमप्रेमिका ने भाई के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट,...

प्रेमिका ने भाई के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट, फिर…

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में IIT में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने भाई और उसके दोस्त के साथ मिलकर फ़िल्मी स्टाइल में अपने प्रेमी का सर तन से जुदा कर दिया. छात्रा ने प्रेमी को जंगल में मिलने के लिए बुलाया था. जहां उसके साथ उसका भाई और उसका दोस्त पहले से मौजूद थे. जैसा ही युवक वहां पहुंचा प्रेमिका और उसके भाई को दोस्त ने उसके हाथ पकड़ लिए और भाई ने अंटी से चाकू निकालकर उसका सिर तन से जुदा कर दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्त्या करने के बाद शव से कपड़े उतार लिए और कटा हुआ सर घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर एक डम्पिंग ग्राउंड में फेंक दिया ताकि पहचान न हो सके और मृतक के कपड़ो को पेट्रोल डाल कर जला दिया.पुलिस ने सोनू की हत्त्या के मामले में उनकी प्रेमिका मेहनाज़, मेहनाज़ के उसके भाई सद्दाम और उनके दोस्त रिजवान को गिरफ्तार कर पूरी मामले का खुलासा कर दिया.

मुरादाबाद के एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि जब एक अज्ञात सर कटा शव रामपुर जनपद के सैफनी गांव मे जंगल मे पड़ा मिला था. शव की जानकारी होने पर पता चला कि मृतक का नाम सोनू है जो 9 तारीख से घर से लापता है. परिजनों ने जैसे ही शव की पहचान की तो उनका शक सीधे तौर पर उसकी प्रेमिका मेहनाज और उसके भाई सद्दाम पर चला गया. परिजनों ने दोनों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया. जांच मे जुटने पर पुलिस ने जब दोनों को गिरफ्तार किया तो एक और नाम रिजवान सामने आया जिसके बाद पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ मे मुख्य आरोपी सद्दाम ने बताया कि उसकी बहन ITI की छात्रा है जिसकी पहचान सोनू से हुई जिसके बाद सोनू ने उसकी बहन के साथ कुछ फोटो अपने फ़ोन मे खींच लिए थे और सोनू इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसकी बहन मेहनाज को परेशान कर रहा था.

जानकारी होने पर मेहनाज और सद्दाम ने मिलकर सोनू से छुटकारा पाने की प्लानिंग बनाई और इसमें सद्दाम ने अपने दोस्त रिजवान को भी शामिल कर लिया. वहीं मेहनाज़ से फोन करा कर सोनू को बुलवाया और मेहनाज़ सोनू को बहाने से गन्ने के खेत मे ले गयी जहां मेहनाज़, सद्दाम और रिजवान ने मिलकर सोनू के हाथ पैर बांध कर उसका सिर तन से जुदा कर दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular