Homeउत्तर प्रदेशसंभल पुलिस की तारीफ करने पर भड़का शौहर, पत्नी को दिया तीन...

संभल पुलिस की तारीफ करने पर भड़का शौहर, पत्नी को दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को पति ने महज इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने संभल हिंसा में पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया था. पत्नी की इस राय पर पति इतनी बुरी तरह भड़क गया कि उसने पत्नी तीन तलाक दे दिया और कहा कि क्योंकि वो पुलिस की हिमायत करती है और मुस्लिमों की मुखालफत करती है इसलिए उसे घर में नहीं रखेगा.

ये घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ले की बताई जा रही है पीड़ित महिला का कहना है कि उसके तीन बच्चे हैं. साल 2021 में उसका तलाक हो गया था, जिसके बाद बाद पड़ोस में रहने वाले एक शख्स के साथ उसकी नजदीकी हो गई. जिसके बाद उसने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बना लिए और फिर उसके साथ गुरुग्राम में रहने लगा. शादी का दबाव बनाने पर पहले तो वो मुकर गया लेकिन, बाद में पुलिस के दबाव में उसने शादी कर ली.

महिला ने कहा कि शादी के बाद से ही वो उसे खफा रहता था. लेकिन जब उसने संभल हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया तो वो भड़क गया और उसे मौका मिल गया. इसके बाद उसके पति ने इस मामूली बात पर उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने पति के तीन तलाक देने के बाद एसएसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई. महिला का आरोप है कि पुलिस का सपोर्ट करने की वजह से पति ने उसे तीन तलाक दिया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घर में संभल हिंसा को लेकर बात चल रही थी उसने कहा कि संभल में पुलिस ने बलवा करने वालों पर लाठी चला कर अच्छा किया. वह पुलिस के ऊपर पत्थर चला रहे थे इतना सुनते ही पति भड़क गया और पत्नी को मुसलमानों का दुश्मन कहते हुए उसे तीन तलाक दे दिया. पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular