Homeनई दिल्लीकिसानों के दिल्ली कूच के बीच अम्बाला में इंटरनेट सेवाएं निलंबित

किसानों के दिल्ली कूच के बीच अम्बाला में इंटरनेट सेवाएं निलंबित

किसानों के ‘दिल्ली कूच’ के चलते प्रशासन ने हरियाणा के अम्बाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, 6 दिसम्बर को इस संबंध में हरियाणा के गृह मंत्रालय की ओर से एक आदेश जारी किया गया है.

हरियाणा के गृह सचिव की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, दूरसंचार अधिनियम 2023 की धारा 20 और दूरसंचार सेवाओं के अस्थाई निलंबन (पब्लिक इमरजेंसी या पब्लिक सेफ़्टी) नियमों के तहत अम्बाला ज़िले के इलाक़ों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.

इस प्रतिबंध से बैंकिंग सेवाओं और मोबाइल रिचार्ज सेवाओं के साथ ही निजी और कॉमर्शियल लैंडलाइन इंटरनेट सेवाओं को अलग रखा गया है.

खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पिछले नौ महीने से बैठे किसान संगठनों ने छह दिसम्बर की दोपहर 101 किसानों के जत्थे को दिल्ली की ओर भेजने का एलान किया है.इसे लेकर पूरे इलाक़े में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular