Homeदेश विदेशक्या राजस्थान में सरकारी स्कूल बंद कर रही है BJP सरकार? जानें...

क्या राजस्थान में सरकारी स्कूल बंद कर रही है BJP सरकार? जानें क्या है मामला

राजस्थान में कांग्रेस का आरोप है कि राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार राज्य के कई सरकारी स्कूल बंद कर रही है. इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जवाब दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मदन राठौड़ ने बताया, “हम एक भी स्कूल बंद नहीं कर रहे हैं. अगर किसी स्कूल में बच्चों की संख्या कम हो. केवल 5 विद्यार्थी हों और शिक्षकों की संख्या 5 रहे, तो ये न्याय संगत नहीं है. इसलिए उन्हें किसी के साथ मर्ज किया जाना चाहिए.”

वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, “यह एक प्रक्रिया है, जिसे कांग्रेस भी फॉलो करती थी. यही काम हम भी कर रहे हैं. कांग्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. आरोप लगाना विपक्ष की प्रवृत्ति बन गई है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular