Homeदेश विदेशडोनाल्ड ट्रंप के आश्वासन के बाद टिक-टॉक ने उठाया ये कदम

डोनाल्ड ट्रंप के आश्वासन के बाद टिक-टॉक ने उठाया ये कदम

डोनाल्ड ट्रंप के आश्वासन के बाद सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक अमेरिका में अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर रहा है.टिक-टॉक ने ये कदम नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस आश्वासन के बाद उठाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ऐप को प्रतिबंध से राहत देने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे.

टिक-टॉक ने अमेरिका में अपनी गतिविधियां बंद कर ली थी.टिक-टॉक को ऐसा कदम उस अमेरिकी क़ानून के आधार पर उठाना पड़ा था, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए ऐप पर प्रतिबंध की बात कही गई थी.

ट्रंप ने ये भी कहा कि वो टिक-टॉक को प्रतिबंध से 90 दिन की छूट दे सकते हैं. अतीत में ट्रंप टिक-टॉक पर प्रतिबंध के पक्ष में रहे हैं.दरअसल, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने वाले क़ानून के पक्ष में फ़ैसला सुनाया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular