किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने दावा किया कि किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल को केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकार ने संयुक्त ऑपरेशन कर हिरासत में ले लिया है. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों की मांगों के पक्ष में 26 नवंबर को आमरण अनशन पर बैठने का एलान किया था.
सरवन सिंह पंढेर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “हमारे पास जो सूचना है उसमें केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकार ने संयुक्त ऑपरेशन कर उनकी ट्रॉली को तोड़ा और लगभग 2.30 बजे उन्हे (डल्लेवाल) को उठाकर ले गए. लेकिन किधर लेकर गए इसको लेकर कोई सूचना नहीं है.”
सरवन सिंह पंढेर ने मांग की कि डल्लेवाल को रिहा करना चाहिए. उन्होंने कहा, “हम डरने वाले नहीं है. 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे.
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने 6 दिसंबर से दिल्ली कूच करने का एलान हाल ही में किया था.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा था, “सरकार की स्थिति को देखते हुए दोनों मोर्चों ने 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का फैसला किया है. यह फैसला इसलिए करना पड़ा है क्योंकि 18 जनवरी के बाद से सरकार के साथ कोई बात आगे नहीं बढ़ी है.”