Homeखेल कूदजय शाह ने टेस्ट और महिला क्रिकेट को प्राथमिकता देने की कही...

जय शाह ने टेस्ट और महिला क्रिकेट को प्राथमिकता देने की कही बात

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नए अध्यक्ष जय शाह ने अपनी नई भूमिका में टेस्ट क्रिकेट और महिला क्रिकेट को प्राथमिकता देने की बात कही है.

हालांकि, उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट क्रिकेट की निरंतर सफलता सुनिश्चित करना और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को पहले दो टूर्नामेंटों की तरह ही समय से पूरा करना होगा.

इसके अलावा टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता और रोमांच की वजह से दुनियाभर के खिलाड़ियों का घरेलू टूर्नामेंटों की तरफ आकर्षण भी चुनौती होगी.

शाह ने कहा, “टी-20 एक रोमांचक प्रारूप है, यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि टेस्ट क्रिकेट सभी के लिए प्राथमिकता बना रहे क्योंकि यह हमारे खेल का आधार है.”

उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि क्रिकेटरों को टेस्ट क्रिकेट की ओर आकर्षित किया जाए और हमारे प्रयास इसी लक्ष्य की ओर केंद्रित होंगे.”

“हमें महिला क्रिकेट और दिव्यांग क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देकर और अधिक संसाधन उपलब्ध कराकर आईसीसी के मिशन को आगे बढ़ाना चाहिए.”

जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष के रूप में मंगलवार को निर्विरोध चुने गए थे.

35 वर्षीय शाह आईसीसी के वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की जगह 1 दिसंबर से पदभार संभालेंगे.

जय शाह की ये होंगी प्राथमिकताएं

1. टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना और खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट की ओर आकर्षित करना.

2. महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना और महिला खिलाड़ियों के लिए सारे संसाधन उपलब्ध कराना.

3. दिव्यांग क्रिकेट के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराना.

RELATED ARTICLES

Most Popular