Homeखेल कूदजीवांजी दीप्ति ने पेरिस पैरालंपिक में जीता कांस्य पदक, भारत के खाते...

जीवांजी दीप्ति ने पेरिस पैरालंपिक में जीता कांस्य पदक, भारत के खाते में 20 मेडल

तेलंगाना की जीवांजी दीप्ति ने पेरिस पैरालंपिक में 400 मीटर टी20 स्पर्द्धा में कांस्य पदक जीता है. साथ ही मेंस जेवलिन थ्रो एफ़46 में अजीत सिंह ने सिल्वर मेडल और इसी प्रतियोगिता में सुंधर सिंह गुज्जर ने कांस्य पदक जीता है.मेंस हाई जंप टी टी63 स्पर्द्धा में शरद कुमार और मिरयप्पन ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन खिलाड़ियों की बधाई दी है. मंगलवार की शाम भारतीय खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीते और इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने अबतक 20 मेडल जीत लिए हैं.

400 मीटर टी20 स्पर्द्धा के फ़ाइनल में दीप्ति ने 55.82 सेकेंड का समय लिया और तीसरे नंबर पर रहीं.यूक्रेन की यूलिया शूलियर ने 55.16 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड और तुर्की की इसर ओंडर ने 55.23 सेकेंड के समय के साथ सिल्वर मेडल जीता.

मई 2024 में जापान में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दीप्ति ने 400 मीटर टी-20 कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने यह रेस 55.07 सेकेंड में पूरी की थी. इसके साथ ही उन्होंने पेरिस पैरालंपिक के लिए सीधे क्वालीफ़ाई कर लिया था.

दीप्ति ने पिछले साल चीन में हुए एशियन पैरा गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था.

RELATED ARTICLES

Most Popular