दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के मंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था.
कैलाश गहलोत ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा , “मैंने अपने पत्र के माध्यम से बता दिया है कि मैंने क्यों आम आदमी पार्टी छोड़ी, लेकिन इतना कह सकता हूं कि मंत्री हो या मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के साथ लगातार लड़ाई में समय निकालेंगे तो दिल्ली के लोगों का समय बर्बाद होगा.”
अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने को काफ़ी अहम माना जा रहा है.
कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को रविवार को पत्र लिखा था कि मुझे मौका देने के लिए शुक्रिया, लेकिन कई वादें अधूरे हैं.
उन्होंने पत्र में कहा, “अब यमुना नदी पहले से भी ज़्यादा प्रदूषित है. इसके अलावा कई शर्मनाक विवाद भी रहे हैं. जैसे कि शीशमहल विवाद, जिसने आम आदमी पार्टी पर विश्वास करने वाले हर किसी के मन में संदेह पैदा कर दिया.”