अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर चाकू से हमला होने के बाद उनकी स्थिति के बारे में लीलावती अस्पताल ने बताया है.मामले पर अभिनेत्री और सैफ़ अली ख़ान की पत्नी करीना कपूर की पीआर एजेंसी ने भी बयान जारी किया है.
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उत्तमणी ने कहा, “सैफ़ पर उनके ब्रांद्रा वाले घर में अज्ञात शख़्स ने हमला किया. उन्हें करीब साढ़े तीन बजे लीलावती अस्पताल लाया गया.”
“उन्हें छह जगह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं. एक घाव रीढ़ के पास है. उनकी सर्जरी की जा रही है. ये चोट कितनी गहरी है, इस बारे में सर्जरी के बाद बताया जा सकेगा.”
करीना कपूर की पीआर एजेंसी की ओर से भी ये बताया गया है कि उनके और सैफ़ के घर में चोरी की कोशिश हुई है. सैफ़ के हाथ में चोट आई है और वह अस्पताल में हैं. परिवार के बाकी सदस्य बिल्कुल ठीक हैं.
बयान में कहा गया है, “हम मीडिया और फैन्स से धैर्य बनाए रखने और अटकलबाज़ी न करने का निवेदन करते हैं क्योंकि पुलिस पहले ही इस मामले की जाँच में जुटी हुई है. आप सबकी चिंताओं के लिए शुक्रिया.”