Homeनई दिल्लीऑटोवालों पर केजरीवाल मेहरबान, किया पांच बड़े ऐलान

ऑटोवालों पर केजरीवाल मेहरबान, किया पांच बड़े ऐलान

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा दाव चला है. उन्होंने दिल्ली के ऑटो चालकों को लेकर पांच बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने ऐलान किया कि किसी भी ऑटो वाले की बेटी की शादी होगी तो सरकार एक लाख रुपये आर्थिक मदद के तौर पर देगी. हर ऑटो वाले को 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ऑटो वालों के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है. मुझे याद है 2013 में मेरी नई नई पार्टी बनी थी उस समय दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी. उस समय दिल्ली में ऑटोवाले को दुत्कारा जाता था. मैं ऑटोवाले के समर्थन में सभा की थी. ये लोग व्यवस्था के पीड़ित हैं. अगर हमारी सरकार बनी तो हम सिस्टम ठीक करेंगे. हमारी सरकार आने के बाद हमने कई तरह के काम किए. कल मैंने घर में ऑटो वाले भाइयों के साथ मीटिंग की थी. इन्होंने मुझे खाने पर घर बुलाया था. इन्होंने बहुत अच्छा खाना खिलाया. मैं कह सकता हूं कि मैंने ऑटो वालों का नमक खाया है.”

अरविंद केजरीवाल ने पांच घोषणाएं की

ऑटोवालों का 10 लाख तक का इंश्योरेंस,ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता,ऑटोवालों की वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये, ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा सरकार उठाएगी,पूछो ऐप फिर से चालू किया जायेगा

दरअसल, अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ कोंडली इलाके में नवनीत कुमार नाम के ऑटो चालक के यहां लंच करने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने ये ऐलान किया. नवनीत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बड़े ऐलान के साथ नमक का क़र्ज़ चुका दिया है. उन्होंने घर पर आकर खाना खाया और परिवार से मुलाक़ात की. परिवार बेहद खुश है.

नवनीत ने कहा कि ऑटो चालकों के लिये पहले भी बहुत कुछ किया है और आगे भी करते रहेंगे. नवनीत की पत्नी ने कहा कि बहुत सारे पकवान बनाये थे. केजरीवाल और उनकी पत्नी दोनों को खाना पसंद आया. उन्होंने परिवार का हाल चाल जाना.

RELATED ARTICLES

Most Popular