Homeनई दिल्लीजानें आतिशी कब लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ

जानें आतिशी कब लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ

आम आदमी पार्टी ने पहले यह तय किया था कि 21 सितंबर को केवल आतिशी ही शपथ लेंगी. वहीं कैबिनेट में जगह पाने वाले दूसरे मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी.

लेकिन बाद में यह फ़ैसला हुआ कि बाकी के मंत्री भी उसी दिन शपथ लेंगे. 17 सितंबर को आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था.

अरविंद केजरीवाल ने ख़ुद सीएम पद के तौर पर उनके नाम का प्रस्ताव दिया था. बाकी के विधायकों ने भी समर्थन किया था.

इससे पहले तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद 15 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफ़े का एलान किया था.

आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री की कुर्सी बैठने वाली तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. उनसे पहले बीजेपी की तरफ़ से सुषमा स्वराज और कांग्रेस की तरफ़ से शीला दीक्षित सीएम का पद संभाल चुकी हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular