साल 2013 की फिल्म ‘रांझणा’ के बाद, पावरहाउस तिकड़ी- आनंद एल राय, धनुष और ए.आर. रहमान- एकतरफा प्यार की एक और इमोशनल लव स्टोरी लेकर साथ आ रहे हैं. पहले मेकर्स ने फिल्म ‘तेरे इश्क में’ से धनुष स्टारर एक टीजर रिवील किया था. वहीं अब एक और टीजर के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस और रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है.
‘तेरे इश्क में’ के लेटेस्ट टीजर में कृति सेनन आंखों में आंसू लिए, हाथ में केरोसीन तेल का डिब्बा लिए सड़क पर चलती दिखाई देती हैं. इसके बाद वे केरोसीन अपने ऊपर डाल लेती हैं. उनके पीछे अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है. जिसके बाद वे मुंह में सिगरेट दबाए, इमोशनल और हार्ट ब्रोकन होकर एक जगह बैठ जाती हैं.
इससे पहले मेकर्स ने धनुष स्टारर वाला टीजर रिलीज किया था. इसके साथ कैप्शन में लिखा था- ‘इश्क में सवाल, इश्क में जवाब, चुप रहना मुहाल, कह देना बवाल. देर से सही पर हीरोइन का जवाब आया है. कल सुनना जरूर.’
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ दर्शकों को इमोशन्स के एक रोलरकोस्टर पर ले जाने का वादा करती है. फिल्म में ए.आर. रहमान के शानदार साउंडट्रैक के साथ इरशाद कामिल के गाने मौजूद हैं. इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है और हिमांशु शर्मा ने लिखा है. इसे ए.आर. रहमान ने म्यूजिक दिया है, और इसके गीत इरशाद कामिल ने दिए हैं. धनुष और कृति सेनन की ये फिल्म 28 नवंबर 2025 को दुनिया भर में हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है.
कृति सेनन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर कृति सेनन आखिरी बार साल 2024 में फिल्म ‘दो पत्ती’ में नजर आई थीं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी जिसमें उनका डबल रोल था. ‘दो पत्ती’ में काजोल और शहीर शेख भी लीड रोल में थे.