Homeनई दिल्लीलोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के बाद स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के बाद स्थगित

संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार (27 नवंबर) सुबह 11 बजे तक लिए स्थगित कर दी गई है.

राज्यसभा में अदानी ग्रुप के मामले में विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही चर्चा की मांग की. इस दौरान हंगामा हो गया और कार्यवाही 27 नवंबर की सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल गौतम अदानी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि अदानी मुद्दे पर निश्चित तौर पर जांच के लिए एक जेपीसी की ज़रूरत है.

दरअसल, अमेरिका में गौतम अदानी, उनके भतीजे सागर अदानी समेत आठ लोगों के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के मामले में आरोप तय किए गए हैं.

आरोप है कि गौतम अदामी और अन्य लोगों ने अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीएल) के लिए ठेका हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 2,100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की साज़िश रची थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular