Homeउत्तर प्रदेशयूपी में सपा विधायक के बयान पर महाभारत, ओपी राजभर ने अखिलेश...

यूपी में सपा विधायक के बयान पर महाभारत, ओपी राजभर ने अखिलेश को दी ये चुनौती

उत्तर प्रदेश स्थित अमरोहा से समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली के मुस्लिमों की आबादी वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने पलटवार किया है.

सपा विधायक महबूब अली के बयान पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था गजवाए हिंद क्या है? महबूब अली पिद्दी न पीड़ा का सोरबा. आबादी बढ़ने का लोगों को डर दिखाने वाले गारंटी से कहता हूं सड़क पर राम राम करते नजर आएंगे. हमने मुगलों को भगाया महबूब अली ने नहीं.इस मुगल को भी भगाएंगे.ओवैसी और महबूब के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. आबादी की धमकी न दें आबादी कितनी बढ़ जाए चूहे चूहे ही रहेंगे शेर शेर ही. इनसे कह देना इंशा अल्लाह नहीं जय श्रीराम बोलें.

सोम ने कहा कि साल 2027 में बीजेपी आएगी. अखिलेश यादव गलतफहमी में हैं. क्या अखिलेश यादव गजवा ए हिंद लाना चाहते हैं? यूपी की जनता रामचंद्र को लाई है और फिर राम को लाएंगे. 2027 में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी.

महबूब अली के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल सुभासपा के चीफ और काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि महबूब अली गुलामी करना बंद करें. महबूब अली अपने समाज के दुश्मन हैं. दम हो अखिलेश से कहें एक बार मुसलमान को CM बनाये. राजभर ने कहा कि सुहेलदेव ने मुगलों को जमीन में दफना दिया था.

इन सबके बीच महबूब अली के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बिजनौर में सपा के कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान पर बिजनौर कोतवाली शहर में एफआईआर दर्ज हुई है. संजीव कुमार की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में महबूब अली और सपा के जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular