Homeउत्तर प्रदेशमायावती ने एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा, सपा और कांग्रेस पर...

मायावती ने एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, क्या कहा

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मयावती ने एससी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण और क्रीमीलेयर पर सपा, कांग्रेस, इंडिया गठबंधन और भाजपा पर भी निशाना साधा है.

उन्होंने कई सारे ट्वीट करते हुए कहा, “सपा और कांग्रेस एससी-एसटी आरक्षण के समर्थन में तो अपने स्वार्थ व मजबूरी में बोलते हैं. लेकिन दोनों ही पार्टियां सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर चुप्पी साधे हुए हैं. यह इनकी आरक्षण विरोधी सोच है.”

मायावती ने यह आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस दोनों का ही चरित्र एससी-एसटी विरोधी रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ जनता की भावना को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोई भी क़दम नहीं उठाया है.

मायावती ने कहा, “भाजपा का एससी-एसटी आरक्षण विरोधी रवैया पूरी ताक़त के साथ बरक़रार है और इस मामले में इंडिया गठबंधन की चुप्पी भी उतनी ही घातक है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular