Homeखेल कूदमेगा ऑक्शन में सिर्फ इतने खिलाड़ी कर सकेंगे रिटेन, टीमों को लगा...

मेगा ऑक्शन में सिर्फ इतने खिलाड़ी कर सकेंगे रिटेन, टीमों को लगा झटका

आईपीएल 2024 का समापन हो चुका है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स विजयी रही. उसके बाद IPL 2025 का मेगा ऑक्शन चर्चा में बना हुआ है. नियमों के अनुसार मेगा ऑक्शन में हर एक फ्रैंचाइज़ी ‘3+1’ रिटेन्शन रूल के तहत 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी. ‘3+1 रिटेन्शन रूल’ का मतलब है कि ऑक्शन में कोई फ्रैंचाइज़ी 3 खिलाड़ियों को सीधे तौर पर रिटेन कर सकती है और चौथे खिलाड़ी को ‘राइट टू मैच’ कार्ड के तहत दोबारा खरीद सकती है. मगर पिछले दिनों एक खबर सामने आई कि अधिकांश फ्रैंचाइज़ी अगले सीजन के लिए 8 खिलाड़ी रिटेन करना चाहती हैं.

अधिकतर टीमों के मालिक 8 खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहते थे, लेकिन न्यूज 18 के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ‘3+1’ रूल के साथ टिका रहना चाहता है. खबरें हैं कि मेगा ऑक्शन को करवाने का अर्थ ही यह है कि टीमों के अंदर अगले सीजन बहुत बड़े बदलाव देखे जा सकेंगे. इस नए नियम के चलते कयास लगाए जाने लगे हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी अन्य टीमों का रुख कर सकते हैं.

नहीं बदलेगा रिटेन्शन रूल!

मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि एक आईपीएल में टीम ऑफिशियल ने IPL 2025 में बहुत ज्यादा रिटेन्शन की अफवाहों को खारिज कर दिया है. कहा गया है कि 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने और उसके बाद 1-2 खिलाड़ियों पर ‘राइट टू मैच’ कार्ड के इस्तेमाल से मेगा ऑक्शन की पूरी प्रक्रिया बेकार चली जाएगी. यदि ये ऑक्शन ना करवाया गया तो एक लीग के तौर पर IPL की लोकप्रियता पर बुरा असर पड़ सकता है.

वफादार फैंस भी हैं एक समस्या

‘3+1’ रिटेन्शन रूल के साथ एक बड़ी समस्या यह भी है कि फ्रैंचाइज़ी स्टार प्लेयर्स को रिटेन नहीं कर पाएगी. कुछ टीमों का फैनबेस केवल चुनिंदा खिलाड़ियों के आधार पर है, जैसे विराट कोहली केवल RCB के लिए खेले हैं. मगर न्यूज 18 की रिपोर्ट अनुसार सूत्र ने बताया कि IPL की तुलना EPL जैसी लीग्स से नहीं की जा सकती, क्योंकि IPL में वैसा फैनबेस तैयार होने में अभी बहुत समय लगेगा. यह भी चर्चा है कि ऑक्शन को हटाकर ड्राफ्ट सिस्टम लाया जाए, लेकिन ऑक्शन के होने से इंडियन प्रीमियर लीग में दिलचस्पी बनी रहती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular