लंदन से सिंगापुर जा रही एक फ़्लाइट के तूफ़ान की चपेट में आने की वजह से एक यात्री की मौत हो गई है और तीस घायल हुए हैं.
ऐसे हवाई तूफानों को एयर टर्बुलेंस कहा जाता है और इनमें फंसकर कई बार यात्री विमानों को नुकसान पहुंचता है. यह मामला भी विमान के एयर टर्बुलेंस में फंसने का है.सिंगापुर जा रही इस उड़ान को बैंकाक में उतारना पड़ा है.
एयरलाइन के बयान के मुताबिक़ इस बोइग 777-300 ईआर विमान में कुल 211 यात्री और चालक दल के 18 लोग सवार थे.सिंगापुर एयरलाइंस ने मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति संवेदना ज़ाहिर की है.