Homeदेश विदेशपीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन के दौरान  बाइडन, मैक्रों और मेलोनी समेत...

पीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन के दौरान  बाइडन, मैक्रों और मेलोनी समेत कई नेताओं से की मुलाक़ात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राज़ील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की. पीएम मोदी ने कहा कि बाइडन से मिलकर हमेशा खुशी होती है. हालांकि ये अभी तक नहीं पता चल पाया है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है.

इसके अलावा भारतीय प्रधानमंत्री ने फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर से भी मुलाकात की. तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की हैं.

बाइडन से मुलाक़ात

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम के बाद पीएम मोदी और बाइडन के बीच पहली मुलाकात हुई है.अमेरिका में हाल में ख़त्म हुए राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई है. वैसे बाइडन चुनावी रेस से बीच में बाहर हो गए थे, लेकिन मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस चुनावी मैदान में थीं और उन्हें ट्रंप ने हरा दिया. ट्रंप ने चुनाव जीतते ही अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अहम नियुक्तियां शुरू कर दी हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular