बीजेपी शासित राज्यों में अपराधियों के घर पर बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डाला है.
प्रियंका गांधी ने कहा है कि अगर कोई किसी अपराध का दोषी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है.
उन्होंने कहा है, “आरोप लगते ही अभियुक्त के परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना, अदालत की अवहेलना करना और आरोप लगते ही घर ढहा देना, यह न्याय नहीं है.”
प्रियंका गांधी ने कहा है, “यह बर्बरता और अन्याय की पराकाष्ठा है.”
उन्होंने कहा है, “कानून बनाने वाले, कानून के रखवाले और कानून तोड़ने वाले में फर्क होना चाहिए.” सरकारें अपराधी की तरह व्यवहार नहीं कर सकतीं. कानून, संविधान, लोकतंत्र और मानवता का पालन सभ्य समाज में शासन की न्यूनतम शर्त है.
प्रियंका गांधी ने कहा है, “जो राजधर्म नहीं निभा सकता, वह न तो समाज का कल्याण कर सकता है, न ही देश का.”
उन्होंने कहा है, “बुलडोज़र न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य है, यह बंद होना चाहिए.”