विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्षों से मुलाक़ात की.एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों और ‘क्वाड’ से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा की.इसकी जानकारी एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर कर दी.
क्वाड भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का एक समूह है. माना जाता है कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के दबदबे को कम करने के लिए चार देशों के इस संगठन का गठन हुआ है.क्वाड को चीन हमेशा अपने ख़िलाफ़ साज़िश बताता रहा है.ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. भारत की ओऱ से इसमें शामिल होने के लिए एस जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं.