अरविंद केजरवाल को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. ऐसे में सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों से कहा सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह केंद्रीय जांच एजेंसी पर सवाल खड़े किए हैं, केंद्रीय गृह मंत्री को अपने पद पर एक दिन भी बने रहने का हक़ नहीं है.”
उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया है उसे देखते हुए अगर थोड़ी भी गैरत बाकी है तो केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
उन्होंने कहा सीबीआई गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि देश की शीर्ष एजेंसी बदले और कपट छल से काम कर रही है. अब उन्हें अपने पद पर बने रहने का हक़ नहीं है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि केंद्र सरकार की पूरी एजेंसी अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने के लिए ये सारे षणयंत्र कर रही थी. बेंच ने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री पर क्यों ऐसी पाबंदी लगाई गई हैं कि वो सचिवालय नहीं जा सकते, फ़ाइलें साइन नहीं कर सकते ये हमारी समझ से बाहर है. लेकिन क्योंकि दूसरी बेंच ने ये शर्तें लगाई हैं इसलिए हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते.