Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी के बयान पर भड़के सपा सांसद अवधेश प्रसाद

सीएम योगी के बयान पर भड़के सपा सांसद अवधेश प्रसाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाल टोपी वाले बयान को लेकर इस समय राजनीतिक हलचल तेज है. अब सीएम योगी के इस बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम योगी के लाल टोपी काले कारनामे के बयान पर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बीजेपी लाल टोपी से घबरा गई है उनको पता है लाल टोपी ही इनको सत्ता से अलग करेगी. जब से बीजेपी लोकसभा चुनाव अयोध्या में हारी है तब से बीजेपी पूरी तरह से लाल टोपी से घबरा गई है.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि लोकसभा में लाल टोपी तीसरी शक्ति बन गई है, उपचुनाव में लाल टोपी ही इनको हराएगी. समाजवादी पार्टी ही सारी सीटों पर विजय पाएगी. बीजेपी पर लाल टोपी का भूत सवार है, बीजेपी वाले जानते हैं मिल्कीपुर सीट समाजवादी पार्टी ही जीतेगी. बीजेपी दहशत में है उपचुनाव को लेकर बीजेपी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. सात जन्म लग जाएंगे उनके सपने पूरे नहीं होंगे. मिल्कीपुर सीट ये नहीं जीत पाएंगे मिल्कीपुर सेट कम से कम हम 65 से 70 हजार वोट से जीतेंगे.

वहीं अयोध्या में सर्किल रेट बढ़ाए जाने की प्रक्रिया पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा प्रदेश के हर जिले में मार्च माह में सर्किल रेट बढ़ाया जाता है लेकिन अयोध्या जनपद ऐसा रहा 2017 से लेकर अभी तक सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया. ये मुद्दा मैं लोकसभा में भी उठाया था, हमारी यह मांग है सर्किल रेट 2017 से प्रभावी माना जाए, उसी अनुसार किसानों की जमीन का मुआवजा दिया जाए.

अखिलेश ने क्या कहा

वहीं सीएम योगी के इस बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि लाल रंग क्रांति का प्रतीक है. मां भगवती जी का सबसे प्रिय रंग लाल है, शादी विवाह में जोड़े का रंग लाल होता है, जब हम खुश होते हैं तो खुशी से चेहरे का रंग लाल हो जाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंदर इमोशन नहीं है, खुशहाल जीवन का प्रतीक है लाल रंग.

क्या बोले थे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में कहा था कि समाजवादी पार्टी के कारनामों से हर कोई परिचित है. पन्ने पलटेंगे तो पाएंगे कि इनका इतिहास काले कारनामों से भरा है. समाजवादी पार्टी की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं.  ये लोग इतिहास को दोहरा रहे हैं. गुंडागर्दी, अराजकता, बेटी, व्यापारी की सुरक्षा पर खतरा पैदा करना इनकी पहचान थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular