Homeमनोरंजनकरीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' का टीजर आउट, 'लेडी बॉस' लुक...

करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का टीजर आउट, ‘लेडी बॉस’ लुक में छाईं एक्ट्रेस

करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का टीजर मंगलवार, 20 अगस्त को जारी कर दिया गया है. थ्रिलर से भरपूर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में करीना ने एक बार फिर से अपने लेडी बॉस लुक से फैंस को इंप्रेस किया है.

करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी अपकमिंग फिल्म के टीजर की झलक दिखाई है. एक्ट्रेस ने रक्षाबंधन के मौके पर पोस्टर शेयर करके टीजर जारी करने का ऐलान किया था. टीजर सस्पेंस और थ्रिलिंग से भरपूर है. उम्मीद है कि फिल्म भी दर्शकों का इसी अंदाज में दिल जीतेगी.

फिर साथ आईं एकता कपूर और करीना

‘द बकिंघम मर्डर्स’ के जरिए करीना कपूर खान और एकता कपूर फिर से साथ आ रही हैं. एकता इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. इससे पहले करीना ने इसी साल एकता कपूर की फिल्म ‘क्रू’ में भी काम किया था. ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की बात करें तो इस फिल्म में करीना पुलिस ऑफिसर जसमीत भामरा के किरदार में देखने को मिलेंगी. वे बकिंघमशायर में एक मारे गए बच्चे की मौत के मामले को सुलझाती हुई दिखेंगी.

हंसल मेहता का डायरेक्शन

करीना का बॉस लेडी लुक फैंस को सिनेमाघरों तक ला सकता है. एक्ट्रेस इंटेंस और थ्रिलिंग परफॉर्मेंस से छा गई हैं. बता दें कि द बकिंघम मर्डर्स’ के जरिए करीना अपनी एक अलग इमेज दर्शकों के सामने पेश करेंगी. इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है.

13 सितंबर 2024 को रिलीज होगी ‘द बकिंघम मर्डर्स’

‘द बकिंघम मर्डर्स’ पहले साल 2023 में रिलीज होनी थी. लेकिन अब ये फिल्म सीधे सिनेमाघरों में 13 सितंबर 2024 को रिलीज होगी. महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स के तहत बनी और बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट की गई ‘द बकिंघम मर्डर्स की कहानी असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है.

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस केट विंसलेट की भूमिका से प्रेरित है करीना किरदार

करीना का किरदार ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ में दिग्‍गज हॉलीवुड एक्‍ट्रेस केट विंसलेट के किरदार से मेल खाता है. करीना ने ‘वैराइटी’ मैगजीन को दिए इंटरव्‍यू में कहा था कि, ‘मुझे ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ बहुत पसंद है और जब हंसल मेरे पास आए, तो मैंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा से करना चाहती थीं.’

RELATED ARTICLES

Most Popular