‘पंड्या स्टोर’ एक्टर मोहित परमार ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी दोस्त और एक्ट्रेस प्रेरणा ठाकुर कास्टिंग काउच का शिकार हो गई. एक्ट्रेस से एक कास्टिंग कॉर्डिनेटर ने काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा. ‘पंड्या स्टोर’ से पॉपलुर हुए एक्टर मोहित परमार ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी दोस्त प्रेरणा ठाकुर के साथ हाल ही में सामना किए गए एक चौंकाने वाले कास्टिंग काउच अनुभव को शेयर किया.
रोल के बदले की साथ में सोने की डिमांड
मोहित परमार ने व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सभी को सतर्क रहने के लिए कहा है. एक्टर ने स्टोरी पर लिखा- ‘इससे सावधान रहें, ये शख्स महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और उत्पीड़न कर रहा है और उन्हें अपने साथ सोने के लिए कह रहा है.’ उन्होंने लिखा और फिर कहा, ‘अगर वह कास्टिंग के लिए आपसे संपर्क करता है या आप उसे किसी भी ऑडिशन ग्रुप में ढूंढें, उसे ब्लॉक करें, उसकी रिपोर्ट करें या उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करें, उसे प्रेम मल्होत्रा के नाम से जाना जाता है.’
बता दें कि इस कास्टिंग काउच का शिकार हुई एक्ट्रेस प्रेरणा ठाकुर से एक कास्टिंग कॉर्डिनेटर ने काम के बदले समझौता करने के लिए कहा. अब एक्ट्रेस के दोस्त मोहित परमार ने उस कास्टिंग कॉर्डिनेटर की वॉट्सअप चैट शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है. चैट में लिखा है कि उस शख्स ने प्रेरणा से पूछा कि अगर वह रोल करना चाहती हैं तो कॉम्प्रोमाइज कर लें. बता दें कि इससे पहले भी कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस अपने कास्टिंग काउच की आपबीती सुना चुके हैं.
अंकिता लोखंडे भी झेल चुकी कास्टिंग काउच का दर्द
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी ने भी खुलासा किया था कि जब उन्हें 19 साल की उम्र में एक चौंकाने वाले कास्टिंग काउच अनुभव का सामना करना पड़ा था. पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्होंने एक दक्षिण फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था जिसके बाद उन्हें उनके साथ सोने के लिए कहा गया था.