Homeखेल कूदविनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के बाद भारत पहुंचीं, साक्षी मलिक और बजरंग...

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के बाद भारत पहुंचीं, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने किया स्वागत

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से भारत वापस लौट चुकी हैं. विनेश शनिवार को सुबह लगभग साढ़े 10 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं.

इस मौक़े पर ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक और पहलवान बजरंग पुनिया के साथ हरियाणा के कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा विनेश के स्वागत के लिए पहुंचे.

विनेश के एयरपोर्ट पर लैंड करने से कुछ ही देर पहले उनकी मां प्रेमलता ने कहा, “सभी गांव साथ हैं और सभी इंतज़ार में खड़े हैं. आने पर सबसे पहले खाने के लिए मिठाई देंगे और मान-सम्मान करेंगे. सोने के साथ सम्मान करेंगे. खाने के लिए मिठाई का हलवा बनाया है. मेरी बेटी (विनेश फोगाट) चैंपियन है. गोल्ड की दावेदार थीं. लेकिन अब गोल्ड से भी बड़ा मान सम्मान हो रहा है.”

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में महिला रेसलिंग के फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए क्वालिफ़ाई किया था. ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं. इसी के साथ विनेश का सिल्वर मेडल भी पक्का हो गया था.

हालांकि फ़ाइनल मुक़ाबले से ठीक पहले उनका वज़न तय मानक से 100 ग्राम ज़्यादा पाया गया, जिस वजह से उनको मुक़ाबले के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया.

इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ कोर्ट ऑफ़ आर्बिटरेशन में अपील भी की गई थी. लेकिन कोर्ट ने उस अपील को ख़ारिज कर दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular