Homeनई दिल्लीकिसानों के दिल्ली कूच करने से पहले क्या बोले अम्बाला के एसपी

किसानों के दिल्ली कूच करने से पहले क्या बोले अम्बाला के एसपी

किसान संगठनों के छह दिसम्बर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच के एलान पर अम्बाला के एसपी ने प्रतिक्रिया दी है.अम्बाला के एसपी ने गुरुवार आधी रात को पत्रकारों से कहा कि ‘क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.’

उन्होंने कहा, “सभी किसान भाईयों से अपील है कि कृपया शांति बनाए रखें. जहां तक दिल्ली कूच के आह्वान का सवाल है, तो वो बकायदा परमिशन लेकर जाएं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है.”

“आप सभी के माध्यम से ये कहना चाहूंगा कि क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज़िला पुलिस ने पूरी तैयारी की है.”ये पूछे जाने पर कि किसान संगठनों ने किसान जत्थे के 101 नामों की सूची प्रशासन को दे दी है और ये भी कहा है कि वो सड़क नहीं जाम करेंगे, इस पर एसपी ने सिर्फ़ इतना कहा कि ‘सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम पूरा किया गया है.’

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने गुरुवार को कहा था कि शुक्रवार एक बजे 101 किसान प्रतनिधियों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करेगा.पिछले क़रीब नौ महीने से संयुक्त किसान मोर्चा (ग़ैर राजनीतिक) और किसान मज़दूर मोर्चा के बैनर तले किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular