पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकने वालीं महिला पहलवान विनेश फोगाट की भारत वापसी हो चुकी है.
विनेश आज सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बाहर निकलीं.
विनेश भावुक नज़र आ रही थीं. विनेश मीडिया के सवालों का जवाब भी नहीं दे पा रही थीं और उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे.
ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक, पहलवान बजरंग पुनिया और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत हज़ारों की भीड़ विनेश का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश के लिए एक एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “विश्व विजेता पहलवानों को अपने दांव से परास्त कर लौटी देश की बेटी और हरियाणा की शेरनी, विनेश फोगाट का भारत में स्वागत एवं अभिनंदन.”
दीपेंद्र हुड्डा ने लिखा कि आमतौर पर रक्षाबंधन पर भाई बहन को तोहफा देता है, मगर आपने तो हम सभी हिंदुस्तानियों की छाती गर्व से चौड़ी कर दी. आप अपने जीवन का हर दंगल यूं ही जीतते रहो, यही हम सब की शुभकामना है. चैंपियन बहन विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत.