पंजाब और उत्तर प्रदेश के पुलिस ने सोमवार को पीलीभीत में एक साझा ऑपरेशन किया. जिसमें तीन संदिग्ध ख़ालिस्तानी चरमपंथी मारे गए. इस घटना पर पंजाब के गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बयान दिया है.
उन्होंने कहा,”हमने गृहमंत्री को पत्र लिखा था. कई बार पंजाब के सांसदों ने उनसे समय भी मांगा. पंजाब एक बॉर्डर राज्य है और पाकिस्तान पंजाब के जरिए इंडिया के साथ प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है.”
“कट्टरपंथियों और गैंगस्टरों का पंजाब के लिए इकट्ठा होना खतरे की घंटी है. पंजाब को नुकसान हो रहा है.पंजाब के नौजवान पलायन कर रहे हैं. पंजाब के सीएम को दुनिया का पता है लेकिन उन्हें पंजाब का नहीं पता है. पंजाब सरकार और बीजेपी (केंद्र) की सरकार दोनों साथ में मिलकर पंजाब को खत्म कर रहे हैं.”