महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन के बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनाने की कोशिशों के बीच गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले.
यह बैठक अमित शाह के दिल्ली स्थित घर पर देर रात हुई, जिसमें महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे.
बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी समर्थन और कार्यकर्ताओं को प्रेरित और उत्साहित करने के लिए अमितभाई शाह से मिलकर आभार व्यक्त किया.”
एनसीपी नेता अजित पवार ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके घर पर मुलाकात हुई. इस दौरान महाराष्ट्र चुनाव में गठबंधन को मिली सफलता पर बधाई दी.”