डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से कुछ घंटे पहले वाशिंगटन डीसी में एक रैली की और उन्होंने इस दौरान कई वादे किए.
ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में मौजूद अपने हज़ारों समर्थकों के बीच चुनाव में जीतने का जश्न मनाया और कहा, “मैं ऐतिहासिक गति और ताक़त के साथ काम करूंगा. हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट को ठीक करूंगा.”
ट्रंप ने कहा, “मैं पद की शपथ लेने के कुछ घंटे के भीतर ही बाइडन प्रशासन के हर कट्टरपंथी और मूर्खतापूर्ण कार्यकारी आदेश को निरस्त करूंगा.”ट्रंप ने वादा किया कि वो एग्ज़िक्युटिव ऑर्डर जारी करेंगे, जिसमें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा मिलेगा.