Homeउत्तर प्रदेशझांसी मेडिकल कॉलेज की घटना पर राहुल गांधी ने सरकार से क्या...

झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना पर राहुल गांधी ने सरकार से क्या मांग की?

झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत के मामले पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया है.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे में कई नवजात बच्चों की मृत्यु और घायल होने की ख़बर से बेहद दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

राहुल गांधी ने सवालिया लहजे में कहा, “उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रही इस तरह की दुखद घटनाएं सरकार और प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करती हैं. सरकार सुनिश्चित करे कि घायल बच्चों का बेहतर से बेहतर इलाज हो. साथ ही इस दुखद घटना की तुरंत जांच कराई जाए और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई हो.”

RELATED ARTICLES

Most Popular