Homeदेश विदेशइंडिया गठबंधन और उमर अब्दुल्लाह पर क्या बोले संजय राउत

इंडिया गठबंधन और उमर अब्दुल्लाह पर क्या बोले संजय राउत

इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर से दिए जा रहे बयानों के बाद इंडिया गठबंधन के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं. अब शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने इंडिया गठबंधन पर पार्टी का पक्ष रखा है.

संजय राउत ने मीडिया से कहा, “यह सिर्फ शिव सेना (यूबीटी) के या उद्धव ठाकरे जी की बात नहीं है. हमारे जो साथी हैं, ये उनके मन की भावना है कि इंडिया गठबंधन को और मजबूत होना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “देश के सामने जो संकट है, समस्या है. सबसे बड़ी समस्या मोदी और शाह हैं, उनकी तानाशाही है. संविधान के ऊपर जो हमले हो रहे हैं, ये सबसे बड़ी समस्या है.”

संजय राउत ने कहा, “उनके खिलाफ़ अगर हमें लड़ना है, तो इंडिया गठबंधन के और मजबूत होने की आवश्यकता है. जैसा कि उमर अब्दुल्लाह साहब ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन बना था. मैं ऐसा नहीं मानता हूं.”

संजय राउत ने कहा, “आने वाले दिनों में अगर इंडिया गठबंधन बचाना चाहते हैं और ताकतवर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले एक-दूसरे के बीच बातचीत होनी चाहिए.”

RELATED ARTICLES

Most Popular