कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक बयान दिया था.बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने अब सोशल मीडिया पर अपनी आलोचना देख अपने ही बयान पर स्पष्टीकरण दिया है.
उन्होंने अभियुक्तों को सख्त सज़ा दिए जाने की मांग की थी. उनका बयान काफी सुर्खियों में रहा.11 अगस्त को कोलकाता में आयोजित एक इवेंट में सौरव गांगुली ने मीडिया से बात की थी.
उन्होंने कहा था कि एक बेटी का पिता होने के नाते वो इस घटना से गहरे सदमे में हैं.उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल और भारत को सुरक्षित माना जाता है और किसी एक बार की घटना के आधार पर पूरे सिस्टम को लेकर कोई निर्णय नहीं दिया जाना चाहिए.
उनकी कही यही बात लोगों को पसंद नहीं आई. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी निंदा की.गांगुली ने बिस्व-बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बयान दिया था.
सौरव गांगुली ने कहा था, “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. ये एक भयानक घटना है. वाकई में डरावनी… कहीं भी कुछ भी संभव है. ये घटना कहीं भी हो सकती है.”उन्होंने कहा था, “ये सोचना गलत है कि कोई सुरक्षित नहीं है. ऐसी घटनाएं पूरी दुनिया में कहीं भी हो सकती हैं.”
अपने बयान पर दिया स्पष्टीकरण
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की. इसके बाद सौरव गांगुली ने अपने बयान पर सफ़ाई दी है.उन्होंने रविवार को कहा कि उनके बयान का ग़लत मतलब निकाला गया.
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि मेरे बयान का क्या मतलब निकाला गया. मैंने कहा था कि ये एक भयानक घटना है. दोषियों को ऐसी सज़ा मिलनी चाहिए कि भविष्य में कोई ऐसा न कर पाए. पुलिस और सीबीआई इसकी जांच कर रही हैं. जो हुआ वो शर्मनाक है.”