इसराइल में रह रहे भारतीयों की स्थिति जानने के लिए राज्यसभा में पूछे गए सवाल का विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है.विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया, “इस समय इसराइल में करीब 32 हज़ार भारतीय श्रमिक हैं, जिनमें से करीब 12 हज़ार श्रमिक अक्तूबर 2023 के बाद इसराइल पहुंचे हैं.”
“भारत-इसराइल समझौते के तहत भारतीय श्रमिकों को इसराइली नागरिकों की तरह ही श्रम अधिकार दिए जाएंगे. साथ ही उन्हें उचित आवास, चिकित्सा बीमा और सामाजिक सुरक्षा दी जाएगी.”
विदेश मंत्रालय ने बताया, “इस मौजूदा संघर्ष में दो भारतीय नागरिकों की मौत हुई है. एक की मौत मार्च 2024 में लेबनान से हुए हमले में हुई, जबकि दूसरे नागरिक की मौत मई 2024 में ग़ज़ा में हुई. इसके अलावा तीन भारतीय नागरिक घायल हुए हैं.”
केरल से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीआई) के सांसद पीपी सुनीर ने 28 नवंबर को राज्यसभा में इसराइल में रह रहे भारतीयों के बारे में सवाल पूछा था, जिसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह बयान जारी किया है.