आम आदमी पार्टी को ‘आपदा’ कहे जाने पर संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “कल पीएम ने जिस शब्द का इस्तेमाल किया, वह उनकी पार्टी की हालत को बयां करता है, जो कि भारतीय झुट्ठा पार्टी में बदल चुकी है. उन्हें अपने ही वायदों को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए.”
“15 लाख देने के नाम पर झूठ बोला, काला धन लाने के नाम पर झूठ बोला, फसल का दाम दोगुना करने के नाम पर झूठ बोला, 15 अगस्त 2022 तक पक्का मकान देने के नाम पर झूठ बोला. 37 लाख बच्चों ने एक साल के अंदर स्कूल छोड़े हैं. क्या किया है प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी ने?”
संजय सिंह ने कहा, “इन मुद्दों पर आप बात नहीं करते. हमेशा झगड़े, नफ़रत की भाषा और एक निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग करते हैं प्रधानमंत्री. ये वो प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने मुजरा जैसे शब्द का इस्तेमाल किया. ऐसे गाली गलौच से न देश बढ़ेगा न दिल्ली.”
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली में कहा था कि “बीते 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है. ‘शीशमहल’ और दूसरे महाघोटाले इसके प्रमाण हैं.”
उन्होंने कहा, “आप-दा के पाप के कारण ही मोदी चाहकर भी दिल्ली के अपने भाई-बहनों की पूरी तरह सेवा नहीं कर पा रहा है.” दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख़ें अभी घोषित नहीं हुई हैं लेकिन सभी राजनीतिक दल ‘चुनावी मोड’ में आ गए हैं और प्रचार में जुट गए हैं.