Homeनई दिल्लीसुनीता केजरीवाल बिभव कुमार की ज़मानत पर बोलीं तो स्वाती मालीवाल ने...

सुनीता केजरीवाल बिभव कुमार की ज़मानत पर बोलीं तो स्वाती मालीवाल ने दिया ये जवाब

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में बिभव कुमार को मिली ज़मानत को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बयान दिया है.

सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट किया- ‘सुकून भरा दिन’ हैउन्होंने इसके साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. इसमें बिभव कुमार बैठे हुए दिख रहे हैं. इसको शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है.

स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मुख्यमंत्री की पत्नी जो मेरी पिटाई के दौरान घर पर ही थीं, उनको बड़ा सुकून महसूस हो रहा है.”

उन्होंने कहा, “सबको ये साफ़ संदेश है कि महिलाओं को मारो पीटो उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज खड़ी कर देंगे.”

दरअसल, स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दे दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular