कैलिफ़ोर्निया राज्य के नए लैंगिक पहचान क़ानून का एलन मस्क ने विरोध किया है. यह क़ानून स्कूली बच्चों और अभिभावकों की लैंगिक पहचान से जुड़ा हुआ है.अमेरिका में बच्चों की लैंगिक पहचान के बारे में माता पिता की ओर से स्कूलों को क्या बताना चाहिए और क्या नहीं, यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि वह अपनी दोनों कंपनियों के मुख्यालय को कैलिफ़ोर्निया से टेक्सस ले जाएंगे.एलजीबीटीक्यू समर्थकों का मानना है कि बच्चों के पास निजता का अधिकार है.
वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि बच्चों के साथ क्या हो रहा है, यह जानने का माता पिता को पूरा अधिकार है.एलन मस्क की एक ट्रांसजेंडर बेटी भी है और मस्क पहले भी ट्रांस समुदाय का समर्थन कर चुके हैं.
मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “यह ताबूत में आखिरी कील है.”मस्क इससे पहले 2021 में टेस्ला के मुख्यालय को टेक्सस शिफ्ट कर चुके हैं.
इसके बाद से मस्क अमेरिकी राजनीति में काफी सक्रिय हुए हैं.हाल ही में मस्क ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया.