Homeखेल कूदपीसीबी के चेयरमैन ने क्यों की मोहम्मद रिज़वान की तारीफ़

पीसीबी के चेयरमैन ने क्यों की मोहम्मद रिज़वान की तारीफ़

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने मोहम्मद रिज़वान की तारीफ़ की है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रिज़वान ने नाबाद 171 रनों की पारी खेली.

एक वक़्त पर पाकिस्तान की टीम ने 16 रनों के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसमें टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ माने जाने वाले बाबर आज़म भी शामिल थे.लेकिन इसके बाद रिज़वान और सऊद शकील ने पाकिस्तानी पारी को संभाला और एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

सऊद शकील ने भी 141 रनों की शतकीय पारी खेली. पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मोहम्मद रिज़वान को उनकी पारी के लिए बधाई. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए ख़ुद को नायाब साबित किया है. उनकी पारी को देखना सुखद था. उम्मीद है वे आगे भी ऐसा ही शानदार खेल जारी रखेंगे और पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों को गर्व करने का मौक़ा देंगे.”

मोहम्मद रिज़वान और सऊद शकील के शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने छह विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की. हालांकि बाबर आज़म के शून्य पर आउट होने की वजह से उनकी काफ़ी ट्रोलिंग भी हुई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular